
की देश के लगभग 50 करोड़ लोगो को इस योजना के तहत लाभान्वित करना है जिसमे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी इस योजना का लाभ एक परिवार के प्रत्येक सदस्य को दिया जायेगा इस योजना के जरिये सरकार गरीब लोगो को जीवनदान प्रदान करेगी जिससे बीमारी के चलते मरने वाले गरीब लोगो की संख्या भी कम होगी.
जाने क्या है आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य –
यह योजना भारत सरकार ने साल 25 सितम्बर 2018 में जारी की है इसको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो को बहुत ही कम राशि में स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराना है आज के समय में स्वास्थ्य बीमा कराना बेहद जरुरी हो गया है कई कंपनी भी लोगो को बीमा कवरेज प्रदान करती है लेकिन इनकी भी कई शर्ते होती है जिसे पूरा करना एक गरीब व्यक्ति के लिए मुश्किल होता है जिसके कारण गरीब लोगो को बीमा कवरेज का लाभ प्राप्त करना असंभव सा लगता है
लोगो की इन्ही परेशानियों को देखते हुए और बीमा कवरेज का लाभ राज्य के गरीब लोगो तक पहुचाने के लिए भारत सरकार इस योजना को लेकर आई है इस योजना के जरिये अब गरीब लोग अपनी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज इस बीमा कवरेज के जरिये करा पाएंगे इस योजना का लाभ देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों तक पहुचाया जायेगा
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभ –
- इस योजना के अंतर्ग्रत लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को हर साल 5 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा
- इस योजना के जरिये अब गरीब लोग अपनी गंभीर बीमारी का इलाज कम रुपयों में करा पाएंगे जिससे लोगो की आर्थिक मदद होगी
- इस योजना का लाभ पूरे परिवार को मिलेगा जिससे लोगो को प्रत्येक सदस्य का अलग से बीमा कवरेज नहीं कराना पड़ेगा
- अब लोगो को अपनी बिमारी का इलाज कराने के लिए किसी से पैसे उधार नहीं लेने पड़ेंगे जिससे लोगो की आर्थिक परेशानी कम होगी
- इस योजना के लाभार्थी को कैशलेस सुविधा प्रदान की जाएगी यानी की उसे अपनी बीमारी का इलाज कराते समय अस्पताल में एक भी रुपए की राशि नहीं देनी होगी
किसे मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ-
- आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का चुनाव SECC 2011 की जनगणना के अनुसार किया जाएगा
- गरीब वर्ग के बेघर और असहाय लोग, जिनके पास रहने के लिए घर भी न हो ऐसे कमजोर गरीब लोग, निर्माण कार्य में काम करने वाले गरीब मजदूर, दुकानों में काम करने वाले गरीब आदि लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
- कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है
- ऐसा घर जहाँ 18 से 59 वर्ष की उम्र का कोई पुरुष सदस्य न हो और उस घर की मुखिया महिला सदस्य हो तो ऐसे परिवार के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है
- अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है
किसको नहीं मिल सकता आयुष्मान भारत योजना का लाभ
- जिन लोगो के पास मोटर से संचालित दोपहिया, तिपहिया या चौपहियावाहन हो या मछली पकडने की नौका हो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे
- जिन किसानो के पास कम से कम 50 हजार रुपए की क्रेडिट लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड होगा उन्हें इस योजना के लाभार्थियों में शामिल नहीं किया जाएगा
- सरकारी नौकरी वाले परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा
- जिन परिवारों के सदस्यों की प्रतिमाह आय 10,000 रुपए से अधिक होती है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे
- पक्के मकानों में रहने वाले लोग, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो, जिनके पास घर में रहने के लिए सभी सुविधाए उपलब्ध हो ऐसे आर्थिक रूप से मजबूत लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पायेंगे
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता –
- यह योजना केवल भारत देश के लोगो के लिए है
- गरीब वर्ग के लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा जो की सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना के तौर पर चुने जायेंगे
- देश के गरीब किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा
- इस योजना के लाभार्थी को बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिए अस्पताल द्वारा बीमा कम्पनी को सूचित करना होगा
आयुष्मान भारत योजना के दस्तावेज
- आवेदक का पहचान पत्र होना चाहिए
- आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए
- आवेदक राशन कार्ड होना चाहिए
- आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
आयुष्मान भारत योजना के जरिये कवर होने वाली बीमारियाँ
इस योजना के जरिये लगभग सभी बीमारियाँ कवर की जायेगी लेकिन सरकार ने कुछ ख़ास बिमारियों की सुविधाओ को इस योजना के जरिये बड़ा दिया है जो कि इस प्रकार है
- संक्रामक और कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा
- मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा
- किशोर स्वास्थ्य सुविधा
- गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा
- नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य की सुविधा और
- आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अलग से यूनिट की सुविधा प्रदान की जाएगी
आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूचि में अपने नाम की जांच ऑनलाइन करे
इस योजना के लाभार्थी भारत सरकार द्वारा जनगणना के माध्यम से चुने गए है चुने गए लाभार्थियों की लिस्ट ऑनलाइन आ चुकी है अगर आप भी ऑनलाइन देखना चाहते है की लाभार्थी लिस्ट में आपका और आपके परिवार के सदस्यों का नाम शामिल है या नहीं तो इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और निम्न चरणों का पालन करना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
- स्क्रीन में दिख रहे कॉलम में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरे

- आखिरी में जनरेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहा आपको अपने राज्य और कैटगरी का चयन करना होगा

- अब आपको अपनी चुनी हुई कैटगरी से सम्बंधित डिटेल्स भरनी होगी
- अब आपको सर्च लिंक पर क्लिक करना है
- आपके सामने लाभार्थी लिस्ट आ जाएगी इसमें आप अपने नाम की जांच कर सकते है तथा इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है
आयुष्मान भारत योजना का हेल्प लाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर – 14555 / 1800-111-565
नोट: इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई पैसा खर्च करने की ज़रुरत नहीं है |